World bank

चंडीगढ़ दिनभर

नई दिल्ली विश्व बैंक ने वर्ष 2023-24 के भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है और साथ ही कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था ने बाहरी झटकों का सामना करने की मजबूत क्षमता दर्शायी है। इस वैश्विक संगठन ने इससे पहले भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत का अनुमान लगाया था। मंगलवार को ही जारी एशियाई विकास बैंक(एडीबी) की एक रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

दक्षिण एशिया के बारे में विश्व बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में कर्ज महंगा होने और आय में वृद्धि दर धीमी पडऩे से उपभोग पर असर पड़ सकता है और 2023-24 में वृद्धि दर पहले के अनुमान से घटकर 6.3 फीसदी रह सकती है। विश्व बैंक के भारत स्थित निदेशक ऑगस्ते तानू कोआमे ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने बाहरी झटकों का सामना करने की मजबूत क्षमता का प्रदर्शन किया है। बाहरी दबावों के बावजूद भारत से सेवाओं का निर्यात बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap