
चंडीगढ़ दिनभर
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज यानी 20 जुलाई से 03 अगस्त तक सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया है। इसी के साथ ही, सार्वजनिक समारोहों और बिना अनुमति वाली धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर जैसे सड़कों पर पूजा-पाठ या नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं जाएगी।

इतना ही नहीं, बिना अनमुति के किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर भी रोक है। वहीं, यमुना में बढ़े जलस्तर को देखते हुए भी गौतम बुद्ध प्रशास ने अलर्ट जारी किया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया गया कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम जुलूस, किसान आंदोलन, परीक्षाओं एवं 28 जुलाई से 3 अगस्त तक एशियाई जूनियर एथलीट 2023 खेलों के मद्देनजर नोएडा में धारा 144 लागू किया गया है।