
चंडीगढ़ दिनभर
दौसा। आपने कई अजीबोगरीब चिट्ठियों के वायरल होने की खबर जरूर सुनी होगी. दौसा में भी एक अजीबो-गरीब चिट्ठी वायरल हुई। दौसा में एक युवक ने तहसीलदार को एक प्रार्थनापत्र दिया। पत्र में युवक ने लिखा उसे घरेलू कार्य करने में परेशानी हो रही है। इसके लिए उसे एक पत्नी की आवश्यकता है। तहसीलदार से उसने पत्नी दिलवाने की मांग की है। इस पत्र में उसने पत्नी किस तरह की होनी चाहिए इसका भी उल्लेख किया है। युवक ने 3 जून को सिकंदरा क्षेत्र के गांगदवाड़ी गांव में महंगाई राहत कैंप के दौरान आंगनवाड़ी में यह आवेदन पत्र दिया। युवक ने लिखा कि उसे पत्नी पतली चाहिए, गोरी होनी चाहिए, उम्र 30 से 40 के बीच की हो और घरेलू कार्यों में निपुण हो।
पटवारी को जब युवक का प्रार्थना पत्र मिला तो उन्होंने इस मामले में पंचायत स्तर पर एक टीम का गठन करने की सलाह दे दी। अब कल्लू का यह आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, प्रशासन ने टीम गठित कर दी है और हल्का पटवारी ने अपनी रिपोर्ट भी तहसीलदार को भेज दी है।