
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। दिल्ली कोर्ट ने उन्हें नाबालिग के आरोपों के मामले में क्लीन चिट दे दी है। दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद के खिलाफ 1,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
दरअसल, बृजभूषण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर 2 एफआईआर दर्ज की गई थी। एक एफआईआर में 6 महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप हैं, जबकि दूसरी एफआईआर में नाबालिग द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया था।