मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चण्डीगढ़ दिनभर सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी आधारभूत सुविधाओं के दृष्टिकोण से तो महत्वपूर्ण विभाग है ही साथ ही साथ देश-प्रदेश की आर्थिक उन्नति भी परोक्ष रूप से इससे जुड़ी हुई है। जनस्वास्थ्य मंत्री जिला रेवाड़ी के कुण्ड मंडी में आयोजित बावल विकास के पथ पर समिट और अवार्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य बजट का बड़ा हिस्सा दूषित पानी से उपजी बीमारियों के उपचार में खर्च होता है ऐसे में यदि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत स्वच्छ जलापूर्ति के माध्यम से इन बीमारियों से निजात पा ली जाती है तो इससे स्वास्थ्य बजट का बोझ कम होगा।
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर उत्पादकता में भी वृद्धि होगी क्योंकि स्वस्थ शरीर के साथ ही कोई भी काम सुचारू रूप से किया जा सकता है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा देश का अकेला ऐसा राज्य है जिसने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्रालय के निर्देशानुसार लक्षित हर घर नल से जल के 2024 के लक्ष्य को वर्ष 2022 में ही प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने हेतु सहकारिता विभाग की भी अहम भूमिका है।

जनसेवा से हुई बावल की कायाकल्प

जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के अंतर्गत बावल में बिना भेदभाव के चंहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बावल का सम्पूर्ण विकास हुआ है और पिछले 8 सालों में बावल विधानसभा की सूरत पूरी तरह बदल गयी है। चाहे स्वास्थ्य, बिजली, पानी अथवा रोजगार संबंधित किसी क्षेत्र की बात हो । वर्ष 2014 से पहले जो नहरी पानी और पीने के पानी की समस्या थी उसेे जड़ से खत्म कर दिया गया है और हरियाणा में बनने वाला एकमात्र ऐम्स संस्थान भी बावल में ही बनेगा जिसका जल्द ही कार्य आरम्भ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap