डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 29T132630.860

पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था.

चंडीगढ़ दिनभर

नई दिल्ली: पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों का धरना अब समाप्त कर दिया गया है. सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के धरना व मार्च को समाप्त करने का ऐलान किया. दिल्ली पुलिस ने कहा, रविवार को प्रदर्शनकारियों ने उनसे किए गए सभी अनुरोधों के बावजूद कानून का उल्लंघन किया. इसलिए धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. अगर पहलवान भविष्य में फिर से धरने के लिए आवेदन देते हैं, तो उन्हें जंतर-मंतर के अलावा किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर अनुमति दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, “कल के प्रदर्शन को लेकर पहलवानों से बात-चीत की गई पर इन्होंने कुछ भी सुनने से मना कर दिया था उसके बाद इन्हें हिरासत में लेना पड़ा. हमने शांतिपूर्ण तरीके से इन्हें हिरासत में लिया है… अगर ये कहीं और प्रदर्शन करने की इजाजत मांगेंगे तो इजाजत दी जा सकती है लेकिन इन्हें जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap