डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 09T144829.755

चंडीगढ़ दिनभर

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गव्र्याल ने नैनीताल शहर स्थित टिफिन टॉप मुख्य पर्यटक स्थल / डेराथी सीट पर दरारे आने से भू-वैज्ञानिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, सहायक अभिन्यता सिंचाई, प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, राजस्व एवं वन विभाग की स्थलीय सर्वे हेतु टीम का गठन किया था। सर्वे टीम द्वारा सोमवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा टिफिन टॉप पर हो रहे भू-स्खलन एवं दरारों को रोकने हेतु सुझाव दिये। टीम द्वारा सर्वे के दौरान पाया कि उत्तरी व दक्षिणी छोर पर पड़ी दरारें कार्बोनेट चट्टानों की संधियों के मध्य विचलन के कारण उत्पन्न हुई हैं।

सर्वे टीम द्वारा आंकलन कर बताया गया कि जब तक स्थाई रूप से भू- तकनीकी सर्वेक्षण न हो तब तक पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा की ष्टिगत डेराथी सीट व्यू प्वाइंट पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित किया जाय। जिलाधिकारी गव्र्याल ने समिति की सर्वे आख्या के आधार पर पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा के ष्टिगत डेराथी सीट (व्यू प्वांइट) को आवागमन हेतु प्रतिबन्धित कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संवेदनशील डेराथी सीट स्थल पर चेतावनी, कॉशनबोर्ड के साथ ही प्रवेश स्थल के आस-पास मजबूत तार बाड़ बेरिकेटिंग तत्काल लगाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap