
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। पंजाब में टारगेट किलिंग व टेरर फंडिंग को अंजाम देने के आरोप में पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के इशारे पर काम कर रहे हरजीत सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। स्पेन जाने की तैयारी कर रहे हरजीत को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथी अमरिंदर सिंह उर्फ बंटी को उसके पैतृक जिले खन्ना से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह सफलता बीते दिनों केएलएफ से जुड़े पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले इनपुट के बाद मिली है।
स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल के एआइजी अश्वनी कपूर ने बताया कि गुरदासपुर के गांव घनशामपुर का मूल निवासी हरजीत सिंह करीब एक महीना पहले स्पेन से भारत आया था। वह टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध तुरंत लुकआउट सर्कुलर निकाला, जिसके बाद मंगलवार को उसे हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। हरजीत से पूछताछ के आधार पर उसके साथी अमरिंदर उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित इंटरनेट मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। एक-दूसरे के साथ कट्टरपंथी विचार सांझा करते थे। हरजीत सिंह ने धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए स्पेन से भारत में अपने साथी अमरिंदर बंटी को कई बार वित्तीय सहायता भेजी थी। हरजीत सिंह केएलएफ से जुड़े कुछ कट्टरपंथियों के इशारे पर काम कर रहा था और सिख फार जस्टिस की गतिविधियों समेत कट्टरपंथी सामग्री को उत्साहित करने के लिए दो जाली फेसबुक अकाउंट चला रहा था।