
चंडीगढ़ दिनभर
जम्मू-कश्मी। जम्मू कश्मीर के पुंछ-जम्मू हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारतीय सेना की गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त कई जवानों गाड़ी में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि चार जवानों की हादसे में मौत हो गई है. हालांकि अभी इस मामले में सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा पुंछ के भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है. सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे है. इस मामले की जांच की जा रही है. सेना के अधिकारियों ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है.