
कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती लेकिन घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अब तक कोई राहत नहीं
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती कर दी है। अगस्त की शुरुआत में ही उपभोक्ताओं को यह खुशखबरी मिली है। यह कटौती 1 अगस्त से यानी आज से लागू होगी। यह कटौती कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर यानी 19 किलो वाले के दाम पर होगी। घरेलू सिलेंडर के दाम पहले जैसे ही रहने वाले हैं। इससे पहले जुलाई में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन अब दिल्ली में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के लिए अब 1680 रुपये देने होंगे। पहले इस कैटेगरी के एक सिलेंडर के लिए 1780 रुपये देना पड़ता था।
लेकिन यहां बड़ा सवाल है कि आप अपने शहर में सिलेंडर का दाम कैसे चेक करेंगे। इसकी जानकारी हम आपको बताते हैं। अगर आप एलपीजी सिलेंडर का अपडेट रेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको दूसरे प्रोडक्ट के दाम भी मिल जाएंगे। जैसे जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन आदि की अपडेट रेट लिस्ट यहीं दिख जाएगी। फिलहाल, महंगाई के इस दौर में कमर्शियल इस्तेमाल वाले सिलेंडर का दाम कम होने से इसका इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन उपभोक्ताओं को क्या कोई खाने-पीने की चीज अब सस्ती मिलेगी यह कहना मुश्किल है।
नए रेट
मुंबई में 4 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट बढ़कर 1733.50 रुपये हो गया था। लेकिन अब यहां पर यह 1640.50 रुपये में बिकेगा। जबकि, चेन्नई में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम घटकर अब 1852.50 रुपये हो चुके हैं, जुलाई में 1945 रुपये का हो गया था। इसी तरह कोलकाता में एलपीजी के 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कमी आई है। अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये का मिलेगा।