
चंडीगढ़ दिनभर
राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया. फाइटरजेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जा गिरा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
भारतीय वायु सेना की तरफ से भी इस दुर्घटना की पुष्टि की जा चुकी है. ट्वीट करते हुए वायु सेना की ओर से जानकारी दी गई कि एक रूटीन उड़ान के लिए सोमवार सुबह भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. ये विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. वायु सेना की ओर से बताया गया कि इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोट आई हैं. सेना ने इस दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.