
लखीमपुर में रहने वाले 50 साल के किसान ने बेटे की मौत का अनोखा बदला लिया
चंडीगढ़ दिनभर
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी से हैरतअंगेज अपराध कथा सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे जान आपको भी अचरज होगा। उसने पहले वकील की मदद से बेटे के हत्यारे को जमानत पर जेल से रिहा करवाया। इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। यह हत्यारा कोई और नहीं, एक नजदीकी रिश्तेदार था जिसका उसकी पत्नी साथ अफेयर चल रहा था।जानकारी के मुताबिक, खीरी के मितौली इलाके में रहने वाले 47 वर्षीय शत्रुधन लाला की गत शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लाला के सिर पर तीन गोलियां मारी गई थीं। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शत्रुधन की हत्या उसके बेटे के ससुर काशी कश्यप ने की थी। काशी की पत्नी ने शत्रुधन लाला की मदद से अपने ही 14 साल के बेटे जितेंद्र की हत्या कर दी थी। आरोप है कि बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। पत्नी ने बेटे की हत्या तब की थी, जब एक अन्य मामले को लेकर काशी कश्यप जेल में बंद चल रहा था।