डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 15T121106.290

गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप अगस्त 2023 से एंड्रायड और आईओएस वर्जन में उपलब्ध होगा

चंडीगढ़ दिनभर

नई दिल्ली न्यू रे भारत नेटवर्क, 3आई इन्फोटेक लिमिटेड और येलो इंक के बीच एक संयुक्त उपक्रम है। इन्होंने मिलकर सोमवार को मोबाइल ऐप पिप-ओ-नेट को लॉन्च किया है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेल मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न पीएसयू ने 3आई इंफोटेक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ भारतीय रेलवे नेटवर्क में अपने सार्वजनिक वाईफाई को मॉनिटाइज करने के लिए भागीदारी की है। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जिसमें करीब ढाई करोड़ यात्री रोजाना इधर से उधर जाते हैं। करीब 15 लाख लोग रेलटेल द्वारा देश के 6109 रेलवे स्टेशनों पर दिए जाने वाली वाईफाई सुविधा का उपयोग करते हैं। पिप-ओ-नेट एप सभी उपभोक्ताओं के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इसके जरिये लोग ई टिकटिंग, ट्रेवल, स्टे रिजर्वेशन, पोर्टर बुकिंग, यूजिक सुनने के अलावा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही पिप-ओ-नेट देश के उद्यमियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करवाएगा ताकि वे अपने सामान को भी एप पर बेच सकेंगे। न्यू रे भारत नेटवर्क का लक्ष्य है कि वो अपने डिजिटल मार्केटिंग के जरिये 15 लाख लॉगइन को बढ़ाकर एक करोड़ से ज्यादा लॉगइन तक ले जाए।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 15T121240.992

एडवर्टाइजर को जोड़ेगा पूरे देश के साथ
यह पहल देशभर में सभी बड़े, मध्यम और छोटे विज्ञापनदाताओं को देश की आबादी से जोडऩे की आवश्यकता और लाभों को देखते हुए शुरू की है। पिप-ओ-नेट के जरिये विज्ञापनदाता ग्रामीण, सेमी अर्बन और अर्बन आबादी के साथ ही देश में मौज्ूद टियर 1, 2, 3, 4 शहरों के लोगों के साथ गहराई से जोड़ेगा। विज्ञापनदाताओं को अपने विज्ञापनों के लिए डिसप्ले बैनर विज्ञापन, वीडियो बैनर विज्ञापन, मध्यवर्ती विज्ञापन और कई आयामों और स्वरूपों में विज्ञापनों सहित कई तरह के विकल्प मिलेंगे। एप के लॉन्च पर एनयूआरई भारत नेटवर्क के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सक्सेना ने कहा कि हमारा उदेद्श्य देश को बेहतरी की तरफ ले जाने के लिए है। उन्होंने कहा कि वाईफाई का उपयोग सुरक्षित होगा। साथ ही हम देश की जनता को हेल्थकेयर, एजुकेशन के साथ ही उनके फायदे के लिए काफी कुछ सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। खास तौर पर टियर 3 और टियर 4 की जनता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap