
चंडीगढ़ दिनभर
उत्तर प्रदेश एक युवक अपनी भाभी के प्यार में पागल हो गया. जब उसके भाई को अवैध संबंध के बारे में पता चला तो विरोध किया. भाई बाधा बना तो भाभी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह मामला शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र का है. मोहल्ला बगिया निवासी अनुज की हत्या की आरोपी पत्नी सोनी और उसके प्रेमी देवर श्यामपाल ने पूछताछ में पुलिस के सामने सारी कहानी बयां कर दी. देवर-भाभी ने स्वीकार किया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर अनुज की हत्या की. सोनी ने पति को प्यार की राह में कांटा बताते हुए देवर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी.
बुधवार की रात अनुज की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी. उसे चूहा मार मिले आटे की रोटियां खिलाकर अचेत करने के बाद ईंट और लाठी से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया. हादसे का रूप देने के लिए सोनी ने अनुज के पिता शिव बहादुर के घर जाकर सूचना दी थी. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई थी. तभी पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ की गई.