
चंडीगढ़ दिनभर
पटना से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी पर एक बार फिर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लग सकता है. खबरों के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना की ट्रैफिक पुलिस मनोज तिवारी पर जुर्माना लगा सकती है. मामला बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को होटल पहुंचाने से जुड़ा है. इससे पहले भी मनोज तिवारी पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते भारी जुर्माना लग चुका है.
यहां साफ कर दें कि मनोज तिवारी पर अभी जुर्माना लगा नहीं है, लेकिन लग सकता है. हाल में मनोज तिवारी अन्य बीजेपी नेताओं के साथ पटना पहुंचे थे. यहां मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान कथा का आयोजन किया था. 13 मई से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे. इनमें मनोज तिवारी भी शामिल थे. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के बाद मनोज तिवारी अपनी कार में उनको होटल लेकर गए थे.