
चंडीगढ़ दिनभर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और अभिनेता शाहरुख खान जैसे कई पॉपुलर हस्तियों के ब्लू टिक को हटा दिया है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने जब ट्विटर ब्लू के लिए कीमत चुकाने की बात कही थी तो उन्हें कई यूजर्स ने गाली तक दे डाली थी। दरअसल, एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर (करीब 3,36,910 करोड़ रुपये) खर्च करके ट्विटर को अपने नाम किया था। इसके बाद से ही कंपनी आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी। और इसके लिए मस्क को Twitter पर पेड सर्विस लॉन्च करना पड़ा।
क्यों लानी पड़ी पेड सर्विस?
एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से वे कंपनी ने लगातार कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान को शामिल करने का है। कंपनी के नए मालिक मस्क ने खुद 2 अक्तूबर को ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए कीमत की घोषणा करते हुए कहा था कि ट्विटर पर इसकी कीमत आठ डॉलर प्रति माह होगी।