डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 27T103828.844

बादल हुए मौन… मोदी की आंखें हुईं नम…

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर सेक्टर-28 चंडीगढ़ में रखा गया है। बादल के पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है। बादल की पार्थिव देह देर शाम तक चंडीगढ़ से राजपुरा, पटियाला, संगरूर और बठिंडा होते हुए मुक्तसर जिले में पड़ते बादल गांव पहुंचा। वीरवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 27T103722.118

बादल के निधन के चलते पंजाब सरकार ने 27 अप्रैल को सामूहिक अवकाश की घोषणा की है। पीएम मोदी के अलावा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब की पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल, हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर, भाजपा नेता सुनील जाखड़, वित्त मंत्री हरपाल चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस बसपा के प्रधान जसबीर सिंह गड़ी, एचएस हंसपाल, पूर्व वित्त मंत्री उपिंदर जीत कौर समेत करीबी दोस्त और रिश्तेदारों ने उनके दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं चौटाला परिवार ने जताया दुख, अभय सिंह ने कहा- हमारे परिवार के मुखिया थे पूर्व सीएम। प्रकाश सिंह बादल देश की राजनीति के सबसे बुजुर्ग नेता थे। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस दौरान पूरे देश में लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap