
चंडीगढ़ दिनभर
अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार, 17 मई को लखनऊ में निधन हो गया. बता दें कि जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे. इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जीलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।