
चंडीगढ़ दिनभर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सोमवार 7 अगस्त सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दिया। पुंछ के दिगवार में भारतीय सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में LOC के पास दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि, पिछले 24 घंटे में सेना ने जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को ढेर किया है।
घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश
जम्मू के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि, नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकवादी तुरंत गिर गया और दूसरे आतंकवादी ने वापस भागने की कोशिश की। हालांकि, उसे भी एलओसी के पास गिरते हुए देखा गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।