
चंडीगढ़ दिनभर
महाराष्ट्र। बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो प्राइवेट ट्रैवल बसों की आमने-सामने टक्कर में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 से 30 घायल लोग घायल हुए है। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर लोगों का इलाज शुरू है। जिसमें कुछ की हालत नाजुक हैं। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 3 बजे लक्ष्मी नगर फ्लाईओवर पर हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है।
हादसे की शिकार बस एमएच 08. 9458 अमरनाथ की यात्रा पर हिंगोली की ओर जा रही थी. बस में करीब 35 से 40 तीर्थयात्री सवार थे। वहीं बस संख्या एम.एच 27 बी.एक्स. 4466 में 25 से 30 यात्री सवार थे. यह बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही। इस बीच मलकापुर शहर से गुजरने वाले हाईवे पर दोनों बसे आमने-सामने आ गई और दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों बसों में चीख पुकार शुरू हो गई। इसकी सूचना स्थनीय पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और घायलों में आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया।