
चंडीगढ़ दिनभर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी के देवसैनी इलाके में रह रहे बुलंदशहर के मूल निवासी एटा में तैनात दरोगा की हत्या कर दी गई। हत्या को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया है, क्योंकि शुरुआत में मकान के अंदर शव मिलने और अंदर से ताला लगा होने से पुलिस इसे आत्महत्या या दम घुटने से मौत मान रही थी। परिवार भी इस पर सहमति जता रहा था। मगर देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस हरकत में आई।
बुलंदशहर डिबाई के गांव गालिबपुर के 52 वर्षीय दरोगा रामजीलाल की तैनाती एटा के जसरथपुर थाने में थी। परिवार में पत्नी अंगूरी देवी, बेटा रंजीत व संदीप हैं। एक बेटा ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। पुलिस जांच व परिवार के अनुसार कुछ समय पहले रामजीलाल ने देवसैनी में मकान बना लिया था। लेकिन परिवार से अनबन के चलते पत्नी व दोनों बेटे पिता से अलग रहते हैं।