
चंडीगढ़ दिनभर
जयपुर। राजस्थान में अब सभी तरह के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। 100 यूनिट तक बिजली का बिल जीरो आएगा। किसी भी उपभोक्ता को पहले 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा 200 यूनिट तक बिजली बिल पर किसी तरह का सरचार्ज, परमानेंट चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी फीस नहीं देनी होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात इसका ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में केवल घरेलू उपभोक्ताओं को ही 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी।
अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। हर महीने 200 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का पहले 100 यूनिट पर कोई पैसा नहीं लगेगा। इसके साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और सभी तरह के चार्ज और फीस शुल्क माफ होंगे। बिजली कंपनियों को इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।