Untitled design 6

-कार्यालय में लाल मुंह वाले बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलवाएगा मंगल सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में बीजेपी कार्यालय में उत्पाद मचाने वाले बंदरों को भगाने के लिए हरियाणा के काले मुंह वाले बंदर ‘मंगल सिंहÓ की ड्यूटी लगाई गई है। इस काम के लिए उसे प्रतिदिन 1000 रुपए दिए जाएंगे। यानि हर माह 30000 रुपए। बता दें कि मंगल सिंह को उसके तेज तर्रार स्वभाव और पैनी नजर के लिए विशेष तौर पर हरियाणा से मंगवाया गया है, जिसका काम बीजेपी कार्यालय में आने वाले सामान्य बंदरों के आतंक से सुरक्षा करना है. मंगल सिंह में खास बात है कि वह अपने मालिक के इशारों पर काम करता है। गौरतलब है कि बस्ती लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के सांसद और उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने मालवीय रोड पर अरविंद पाल के कैंपस में केंद्रीय चुनाव कार्यालय की स्थापना किया है। कार्यालय खुलते ही बीजेपी नेताओं का यहां जमावड़ा लगता रहता है। दफ्तर खुलने के बाद शुरुआत में लाल मुंह वाले बंदरों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर देते हैं, जिससे बीजेपी नेता तंग आ गए। हालत ये हो गई कि कार्यालय आना लोगों का कम होने लगा। ऐसे में आनन फानन में किसी ने मंगल के बारे में बीजेपी नेताओं को बताया, जिसके बाद स्पेशली मंगल को हरियाणा से बुलाया गया और उसकी बकायदा बस्ती के बीजेपी के चुनाव कार्यालय में ड्यूटी लगाई गई, जिसके बदले मंगल को रोजाना की मजदूरी के तौर पर एक हजार रुपए मिलते हैं.

ये है मंगल बंदर की क्षमता

मंगल कोई आम बंदर नहीं है. मंगल के अंदर की क्षमता को देखकर बीते कुछ दिन पहले अयोध्या में भी राम मंदिर की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके बदले उसे कुछ दिन के 10 हजार रुपए मिले थे. मंगल के केयर टेकर ने बताया कि वह पिछले 5 साल से मंगल को साथ लेकर रहता है और जहां जाता है परिवार को भी लेकर जाता है, ताकि मंगल की देखभाल भी हो सके. मंगल और उसके मालिक के खाने का इंतजाम बीजेपी कार्यालय की तरफ से ही हो रहा. मंगल पंखे के बिना नहीं सोता है, इसलिए कार्यालय की तरफ से उसके लिए एक पंखे का भी इंतजाम किया गया है. मंगल के आने से अब बस्ती में बीजेपी का केंद्रीय चुनाव कार्यालय अब गुलजार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap