
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सीएम मान को देशभर में जेड प्लस की सुरक्षा मिलेगी। सीआरपीएफ की ओर से उनको देशभर में जेड प्लस का सुरक्षा कवर दिया जाएगा। बता दें कि देश में जेड प्लस सुरक्षा सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है। जेड प्लस सुरक्षा में संबंधिक व्यक्ति के पास 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 प्रशिक्षित जवान तैनात किए जाते हैं। ये कमांडो 24 घंटे सुरक्षा मिले व्यक्ति के चारों तरफ पैनी नजर रखते हैं। सुरक्षा में लगा हर कमांडो मार्शल आर्ट में सिद्ध होता है। आधुनिक हथियार भी होते हैं। भारत में जेड प्लस सुरक्षा पाने वालों में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
अमृतपाल की गिरफ़्तारी के बाद फैसला
पंजाब के सीएम की सुरक्षा बढ़ाने का ये अहम फैसला वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। पंजाब में करीब 36 दिन की चूहा-बिल्ली के खेल के बाद अमृतपाल सिंह को आखिरकार जरनैल सिंह भिंडरांवाला के गांव रोड से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वो असम ही डिब्रूगढ़ जेल में अपने 9 करीबी साथियों के साथ बंद है। इस गिरफ़्तारी के बाद सीएम के सुरक्षा को रिव्यु किया गया और खतरे को भांपते हुए इनकी सुरक्षा को बढऩे का फैसला हुआ।