
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा मामले को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार कम होती नहीं दिखाई दे रही है। इंडिया गठबंधन नेताओं की संसद भवन में बैठक हुई। जहां वो पीएम मोदी को संसद में मणिपुर मामले में बयान दिलवानों के लिए रणनीति बना रहे हैं। यह बैठक सदन के अंदर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में हुई। इंडिया गठबंधन के सभी सांसद सदन में काले कपड़े पहन कर पहुंचे हैं।

आज मानसून सत्र का छठवां दिन है और विपक्ष पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा पर बयान देने के लिए अड़ा हुआ है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि, जब तक पीएम मोदी लोकसभा में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बयान नहीं देते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। लोकसभा और राज्यसभा में कार्रवाई होते ही हंगामा होने लगा है। जिसको देखते हुए लोकसभा 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विपक्षी दल पीएम मोदी से मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बयान देने को कह रहा है साथ ही नारेबाजी कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगई ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिस पर चर्चा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूरी दे दी है।