
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। इन दिनों संसद का सत्र चल रहा है और मणिपुर समेत कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ अजीब वाक्या घटित हुआ। जैसे ही वो फोन पर बात करते हुए सदन से बाहर निकले, अचानक एक कौआ आया और उनके सिर पर चौंच मार दी। इसके फोटो वायरल हुए तो कई तरह के कमेंट भी आने लगे। लोगों ने ट्वीट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी।
लेकिन राजनीतिक गलियारे में हुई घटना पर राजनीति न हो, ऐसा तो संभव ही नहीं है। भाजपा के हैंडल से फोटो अटैच कर एक ट्वीट किया गया। झूठ बोले कौआ काटे… ऐसा आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया। इस ट्वीट पर राघव चड्ढा ने कोई तीखी प्रतिक्रिया न देते हुए बहुत ही सधे हुए अंदाज में एक चौपाई ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा-रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा। हंस चुगेगा दाना दुनका, कौआ मोती खाएगा।