
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. इस बीच अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने हत्या को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. CM अरविंद केजरीवाल ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
उन्होंने कहा, ‘राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।’