
शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में आकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के एक ट्विंटर हैंडल से दी गई है। ट्वीट में आपत्तिजनक बातें लिख कर कहा गया है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा। शरद पवार की सुपुत्री और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंची।
सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मीडिया से संवाद करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की सुप्रिया सुले ने कहा कि, ‘ आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे वाट्सअप पर एक मैसेज आया है। यह धमकी से भरा मैसेज है। मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्रर को इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने वायदा किया है कि वे ऐक्शन लेंगे। एक महिला और नागरिक होने के नाते मैं महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से न्याय मांग रही हूं।