चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। भारत की ताकत की एक और तस्वीर सामने आई है। INS विक्रांत पर बुधवार को पहली बार मल्टीरोल हेलीकॉप्टर ‘रोमियो’ MH60R की पहली बार लैंडिंग कराई गई। इस हेलीकॉप्टर को INS विक्रांत के फ्लीट में तैनात किए जाने की तैयारी है। इंडियन नेवी ने बताया कि MH60R हेलीकॉप्टर ने अपनी पहली लैंडिंग एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर की। नेवी ने इसे लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह लैंडिंग हमारे एंटी-सबमरीन वारफेयर और फ्लीट सपोर्ट क्षमता में बड़ा इजाफा है।