
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की सुबह 4 बजे दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचे। अचानक राहुल गांधी को आजादपुर मंडी में देखकर लोग चौंक गए। राहुल गांधी ने आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं और व्यापारियों से बात की। उनसे सब्जियों के बढ़ती कीमत को लेकर भी बातचीत की। राहुल गांधी ने सब्जियों के दाम पर अन्य लोगों से भी बात की। ट्विटर पर इसका वीडियो पर काफी शेयर किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने आजादपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता का वीडियो शेयर करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था।