
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने मानहानिक का केस दर्ज कराया है। उनके खिलाफ संगरूर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही उनसे 100 करोड़ का हर्जाना भी मांगा गया है। बजरंग दल हिंद के राष्ट्रीय संस्थापक हितेश भारद्वाज की ओर से मल्लिकार्जुन खडग़े के खिलाफ संगरूर की कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठनों से की थी। कोर्ट ने 10 जुलाई 2023 को मल्लिकार्जुन खडग़े को खुद अदालत में पेश होने के लिए ऑर्डर जारी किया है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा है कि अगर खडग़े 10 जुलाई को कोर्ट में पेश नहीं होते हैं उन्हें गैरहाजिरी में डालते हुए कोर्ट शिकायतर्कता का पक्ष सुनेगा।