Screenshot 4

पहले एक-दो दुकानें थीं अब बाजार का रूप धरा, रोजाना होता है कारोबार, अधिकारी बेखर

सागर पाहवा, मोहाली दिनभर : नगर निगम मोहाली के संबंधित विभाग के अधिकारियों की लाहपरवाही के चलते मोहाली मेंं अवैध तरीके से कब्जा करके फर्नीचर मार्केट में कारोबार किया जा रहा है। यहां रोजाना लाखों रुपए का कारोबार करके निगम को चूना लगाया जा रहा है। आम लोगों के लिए यह मार्केट परेशानी का कारण बन रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह मार्केट पिछले कई सालों से इलाके के पॉश इलाके में सरेआम चलाई जा रही है, लेकिन निगम के अतिक्रमण हटाओं दस्ते इस अवैध फर्नीचर मार्केट को हटाने व जिन मकान मालिकों ने अपने रिहायशी घरों के पीछे किराए पर दूकानें दे कर आमदन कर रहे हैं उनके खिलाफ बनती कार्रवाही नहीं है। यही कारण है कि यहां दुकानों की संख्या एक से कई हो चुकी हैं। गौरतलब है कि अवैध फर्नीचर मार्केट जो कि मदनपुर गांव और फेस-4 दोनों तरह सड़क के किनारे घरों के पीछे साइड पर फर्नीचर मार्केट चलाई जा रही है। मार्केट के चलते वहां से रोजाना गुजरने वाले लोगों को टरेफिक समस्या से देा चार होना पड़ता है और जब यह दूकानदार तंग सड़क पर वाहन रोक पर फर्नीचर लोड और अपलोड करते हैं उस समय भी वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि ऐसी अवैध फर्नीचर मार्केट पर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मेहरबान है यही कारण है कि मार्केट में कारोबार करने वाले दुकानदार बेखौफ हो कर दुकानदारी कर रहे हैं और शिकायत या विरोध करने पर लड़ाई करने पर भी उतारू हो जाते हैं। यह मार्केट पूर्ण तौर पर अवैध है और इसके यहां से हटाना चाहिए। लोगों को आ रही समस्याओंं से निजात दिलानी चाहिए।

क्या बोलीं पार्षद…
पार्षद दविंदर कौर वालिया ने कहा कि वह भी अवैध फर्नीचर मार्केट के खिलाफ हैं। क्योंकि इससे लोगों को पार्किंग की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वह लोगों के साथ हैं। उपरोक्त मामले की शिकायत निगम की हाउस मीटिंग में कई बार मुद्दे को उठाया। कोई कार्रवाही नहीं हुई।
क्या कहना है नगर निगम के असिस्टेंट कमिशनर का
मामले पर मोहाली नगर निगम के असिस्टेंट कमिशनर मनप्रीत सिंह सिद्वू का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है और आप वहां की तस्वीरें मुझे भेज दो मैं कार्रवाही करवाता हूं। उन्होंने कहा कि मोहाली में किसी को भी अवैध कब्जा या अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा, बल्कि जो लोग इस तरह की हरकत करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ निगम की ओर से सख्त कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap