डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 19T111229.636

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग किस कारण से लगी, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। लोगो के अनुसार बचाव के प्रयास दो घंटे तक जारी रहे, इस दौरान राजधानी शहर के फेंगताई जिले के बीजिंग चांगफेंग अस्पताल से 71 मरीजों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि कई लोगों ने तो रस्सियों को पकड़ कर इमारत से कूद कर अपनी जान बचाई। आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के फौरन बाद शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया पीड़ितों को आपातकालीन उपचार के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया। चांगफेंग अस्पताल तियानमेन स्क्वायर के करीब बीजिंग के पश्चिमी शहरी क्षेत्र में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link