
एक बार फिर एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट को बड़ा नुकसान हुआ है.
चंडीगढ़ दिनभर
एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. टेस्ला के सीईओ ने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा है. एलन मस्क की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी हुई है. वहीं पेरिस ट्रेडिंग के बर्नार्ड अरनॉल्ट एलवीएमएच के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट हुई है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट के कारण एलन मस्क फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में इस साल टॉप स्थान के लिए टक्कर देखी जा रही थी. कभी एलन मस्क तो कभी बर्नार्ड अरनॉल्ट टॉप स्थान पर थे. हालांकि ज्यादा समय तक इस साल बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. वहीं एलन मस्क दूसरे स्थान पर थे.