डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 15T112300.317

चंडीगढ़ दिनभर

यूके। वारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल सिंह का हेंडलर और यूके में भारतीय दूतावास पर तिरंगे का अपमान करने वाला आतंकी अवतार सिंह खांडा लंदन के अस्पताल में कैंसर से मौत हो गई है। उसे ब्लड कैंसर पहली स्टेज थी, जिसके कारण उसके शरीर में जहर फैल गया था। खांडा को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. खांडा पंजाब का रहने वाला था, उसका जन्म पंजाब के मोगा जिले में हुआ था. खांडा बम बनाने में माहिर था.

अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक छिपाकर रखने में खांडा ने मदद की थी. खांडा को ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले और तिरंगे के अपमान के बाद गिरफ्तार किया गया था. खांडा को लेकर कहा जाता है कि उसने ही पंजाब में अमृतपास सिंह को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी. सूत्रों के मुताबिक लंदन के अस्पताल में हुई केएलएफ चीफ अवतार सिंह खांडा की मौत को उसके करीबी भले ही जहर देने की वजह से हुई मौत बता रहे हैं, लेकिन जानकारी ये है कि अवतार सिंह खंडा ब्लड कैंसर से पीडि़त था और इसी वजह से उसके शरीर में जहर फैलने की वजह से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से उसका ब्लड कैंसर को लेकर इलाज भी चल रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap