डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 18T125653.566

दुबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग

दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक अपार्टमेंट इमारत में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें केरल के एक दंपति समेत चार भारतीय शामिल हैं। गल्फ न्यूज ने बताया कि दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर दुबई के अल रास की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। यह आग इमारत की चौथी मंजिल में लगी और फिर अन्य इलाकों में फैलनी शुरू हो गई। दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय के एक दल ने घटनास्थल पहुंचकर इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरियाह फायर स्टेशन से भी दलों को बुलाया गया। समाचार पत्र ने बताया कि आग पर अपराह्न दो बजकर 42 मिनट पर काबू पाया जा सका अखबार ने दुबई पुलिस मुर्दाघर में मौजूद एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वाटनपल्ली के हवाले से बताया कि मृतकों में केरल के एक दंपति सहित चार भारतीय शामिल हैं।

उन्होंने कहा, अब तक, हमने इमारत में काम करने वाले तमिलनाडु के दो पुरुषों और केरल के एक दंपत्ति समेत चार भारतीयों, तीन पाकिस्तानी भाइयों और एक नाइजीरियाई महिला की पहचान की है। रिपोर्ट के अनुसार, वाटनपल्ली ने कहा कि वह दुबई पुलिस, दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास, अन्य राजनयिक मिशन और मृतकों के मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ समन्वय कर रहे हैं। ‘दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इमारत में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी आग लगने के कारणों की व्यापक जांच कर रहे हैं, ताकि एक विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap