Untitled design 1 3

Uttarakhand: मध्य प्रदेश से ऋषिकेश पहुंची उज्जैन एक्सप्रेस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ट्रेन के बोगी में सफाई के दौरान एक महिला के कटे हुए हाथ और पैर सफाईकर्मियों को मिले। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। रेलवे अधिकारी सूचना मिलते ही ट्रेन के बोगी में पहुंचे और एक प्लास्टिक के बैग में कटे हुए हाथ और पैर को अपने कब्जे में ले लिया।

रेलवे के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाशिंग लाइन पर बोगी की धुलाई करते समय रेलकर्मियों को एक डिब्बे में टॉयलेट के पास एक प्लास्टिक का बैग मिला जिसमें महिला के दो हाथ और दो पैर काटकर भरे हुए थे। बताया जा रहा है यार्ड वाशिंग लाइन नंबर 9 पर धुलाई के लिए ट्रेन खड़ी थी। कर्मचारी बोगी की धुलाई कर रहे थे उसी दौरान कोच एस-1 और एस-2 के बीच के टायलेट के पास एक संदिग्ध प्लास्टिक का बैग दिखा, जिससे भयंकर बदबू आ रही थी।

पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कातिल ने महिला की पहचान छिपाने के मकसद से महिला के शरीर के टुकड़े कर दिए और बोगी में रख दिया। इंदौर से चलकर ये ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश पहुंची थी। इस दौरान जिन जिन स्टेशनों पर ट्रेन रुकी थी वहां के प्लेटफार्म पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके फुटेज खंगाले जाएंगे। कटे हुए बॉर्डी पार्ट को जांच के लिए भेजा गया है।

इंदौर रेलवे स्टेशन पर शव का बाकी हिस्सा बरामद

वहीं जीआरपी थाने के एसएचओ त्रिवेंद्र राणा के मुताबिक, नौ जून को इंदौर रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में एक महिला का दो टुकड़ों में शव मिला था। महिला के सिर से कमर तक का शरीर का हिस्सा ट्रेन में रखे ट्रॉली बैग और कमर से नीचे का हिस्सा एक बोरे में मिला था। उस महिला के शव से हाथ और पैर गायब थे। प्राइमा फेसी में ये बात सामने निकल के आई है कि ऋषिकेश में महिला के जो हाथ और पैर मिले हैं, वो इंदौर में मिले महिला के शव के बाकी हिस्से हैं। फिलहाल तस्वीरों से मिलान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap