Untitled design 2

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7:15 बजे विधि विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए.

डीएम सौरभ गहरवार ने प्लास्टिक कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश: रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने कपाट खुलने से पहले केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम की अगुवाई में केदारपुरी में मंदाकिनी और सरस्वती नदी समेत घाट किनारे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने खुद प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा उठाते हुए सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

डीएम सौरभ गहरवार ने केदारपुरी पहुंचते ही यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया. हेलीपैड, मुख्य मार्ग, आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी-सरस्वती घाट, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, अस्पताल समेत अन्य निर्माणाधीन कार्यों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए लगातार सफाई करने के निर्देश दिए.

2 सुपर जोन, 3 जोन व 11 सेक्टरों में बांटा गया यात्रा मार्ग: चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. एसपी भदाणे ने पुलिस कार्मिकों को सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय बनाकर यात्रा को सफल संचालित करने को कहा. इस बार यातायात के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय से सोनप्रयाग तक 2 सुपर जोन, 3 जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap