shoib malik

चंडीगढ़ दिनभर: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के अलग होने की अटकलों को विराम देते हुए मलिक ने लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली. शोएब ने आज शनिवार, 20 जनवरी को अपनी निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दी हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है “अल्हम्दुलिल्लाह.. And We created you in pairs”. इस तस्वीर पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. काफी समय से सानिया और शोएब एक दूसरे से अलग रह रहे थे. लेकिन दोनों ने खुले तौर पर कभी भी तलाक की बात नहीं की. अब शोएब ने निकाह करके यह साफ कर दिया है कि वो और सानिया से पूरी तरह से अलग हो गए हैं. सना जावेद भी तलाकशुदा है. सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं. 28 साल की सना पाकिस्तान की कई टीवी शो में नजर आ चुकी है.

सानिया और शोएब का निकाह साल 2010 में हुआ था. शोएब और सानिया का एक बेटा इजहान है जिसका जन्म साल 2018 में हुआ था. सोशल मीडिया पर सानिया ने शोएब से अलग रहने के दौरान ऐसी तस्वीरे शेयर की थी जिससे यह बात साफ हो गया था कि दोनों के बीच अब पहले जैसे रिलेशन नहीं रहे हैं. शोएब ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. उन्होंने केवल टेस्ट से खुद को अलग किया है. अपने करियर में शोएब ने 35 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं 287 वनडे मैच भी उनकी झोली में हैं. टी20 में मलिक ने 124 मैच खेलकर 2435 रन बनाने में सफल रहे हैं. शोएब दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलते हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap