Untitled design 12

मंडी: लोकसभा चुनाव में हिमाचल की सबसे हॉट सीट बनी मंडी से अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर रहीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत आभूषणों और लग्जरी गाड़ियों का शौक रखती हैं। उनके पास करीब 5 करोड़ रुपये के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 60 किलो चांदी और 3 करोड़ रुपये के 14 कैरेट के हीरे के गहने हैं। 37 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी कंगना के पास कुल 91.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 62.92 करोड़ अचल और 28.73 करोड़ की चल संपत्ति है। उनके ऊपर 17.38 करोड़ रुपये का ऋण भी है। मंगलवार को मंडी सीट से नामांकन भरने के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हल्फनामे में उन्होंने संपत्ति की जानकारी साझा की है। कंगना ने चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है। कंगना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तीन मामलों सहित कुल आठ केस दर्ज हैं। एक मामले में उनके खिलाफ आरोप भी तय किए गए हैं। मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना दूसरी अमीर प्रत्याशी हैं।

3.91 करोड़ की मर्सिडीज 

फिल्मी दुनिया के बाद राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही कंगना रणौत लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 4एम सीरिज गाड़ी है। कंगना ने यह गाड़ी अपनी कंपनी मणिकर्णिका फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ले रखी है। वहीं, उनके पास 98 लाख की बीएमडब्ल्यू 730 एलडी और 58 लाख की मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी गाड़ी भी है। कंगना के नाम पर 53 हजार रुपये का एक स्कूटर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap