
चंडीगढ़ दिनभर
नारायणगढ़ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा वाणिज्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रो. चंचल तथा डॉक्टर सुमन लता और वाणिज्य समिति की संयोजक डॉ. सुमन लता के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती तथा जलियांवाला बाग हत्याकांड दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति सामाजिक जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक तथा उपरोक्त विषयों पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों तथा वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने भारी संख्या में प्रतिभागिता की। कॉलेज प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की ऐसी दर्दनाक घटना है जिसमें सैकड़ों देशभक्त शहीद हुए और इस घटना से प्रेरित होकर असंख्य भगत सिंह भारत में पैदा हुए। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विषय में प्राचार्य ने कहा कि अंबेडकर भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा मसीहा है।