चंडीगढ़ दिनभर
लाडवा। स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से लाडवा ब्लाक के गांव भूत माजरा में एक स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 90 ग्रामीणों लोगों की अनेक प्रकार की बीमारियों की जांच की गई। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनके हल्के का कोई भी व्यक्ति बीमार न हो। उन्होंने कहा कि जब हल्के के लोग स्वस्थ रहेंगे, तभी वह अपने कार्य कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। लगभग महीने में दो या तीन लाडवा हलके के गांवों में इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं। इससे पूर्व आरोग्यं हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा 90 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें ब्लड शुगर बीपी खांसी जुकाम व अन्य प्रकार की बीमारियों के बारे में जांच की गई। वहीं मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। 24 लाडवा 1: लाडवा के गांव भूतमाजरा में शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराते ग्रामीण।