Mankirt Aulakh

चंडीगढ़ दिनभर : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को दुबई के लिए फ्लाइट लेने से पहले ही रोक लिया और उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की जिसके बद उहने एअरपोर्ट से मायूस होकर लोटना पड़ा और हिदायत भी दी थी वह उनकी परमिशन के बिना देश नहीं छोड़े.. इससे पहले सिंगर से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की भी गई थी. बताया जा रहा है कि उन्हें देश छोड़ने की परमिशन नहीं थी. लेकिन उड़ान भरने से पहले एनआईए की टीम ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्हें रोक लिया और उनका पासपोर्ट ले लिया.

शो के लिए दुबई जा रहे थे औलख
बता दें कि औलख दुबई में शुक्रवार शाम को शो करने जा रहे थे. बाद में, इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया जिसमें बताया कि शुक्रवार को दुबई में VII क्लब में एक शो में परफॉर्म करना था लेकिन कुछ टेक्निकल वजहों से इसे कैंसिल करना पड़ा. सिंगर ने आगे लिखा, “हम जल्द ही दो दिनों में शो की नई तारीखों की अनाउंसमेंट करेंगे.”

मूसेवाला की हत्या के मामले में औलख से हो चुकी है पूछताछ
औलख 28 साल के शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक संदिग्ध है. मूसवेला की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बाद में दिसंबर 2022 में मूसेवाला की हत्या की जांच कर रहे स्पेशल इंवेस्टिदेशन टीम (एसआईटी) ने औलख से मामले के संबंध में पूछताछ की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap