Film

चंडीगढ़ और पंजाब में हुई है शूटिंग

चंडीगढ़। शॉर्ट फिल्म ए साइलेंट एस्केप कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाएगी। इसमें चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मुद्दे को उठाया गया है।
सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब-27 में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। 76वें कान्स फेस्टिवल -2023 में फ्रांस जाने वाली फिल्म को योगी देवगन ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इनकी कई फिल्में पहले भी मेलबोर्न लि ट-ऑफ फेस्टिवल 2022, और फोर्थ डायमेंशन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल 2022 इंडोनेशिया में प्रदर्शित हो चुकी हैं।
इसके साथ ही उनकी फिल्में पाइनवुड स्टूडियो लंदन के लिए भी चुनी जा चुकी हैं।
योगी देवगन ने बताया कि फिल्म ए साइलेंट एस्केप एक शॉर्ट फिल्म है जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाती है। यह फिल्म हार्पर व उसके बेटे की कहानी है। शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की गई है। कहानी अभिनेत्री हार्पर के आसपास घूमती है। वह शादी टूटने के 15 वर्ष बाद भारत आती है। हार्पर पंजाब आकर अपनी असफल शादी के फैसले पर पश्चाताप करना चाहती है। यहां सबकुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है। बेटे को किडनैप कर लिया जाता है और उसका रेप हो जाता है। फि़ल्म में इसी घटनाक्रम के इर्दगिर्द है। फिल्म में लीड रोल निभा रही है सरदारनी प्रीत। सरदारनी प्रीत का प्रसिद्ध गीत ढोली टी वी सीरियल में काफी पापुलर हुआ है।
सरदारनी प्रीत ने बताया कि फिल्म में बच्चों की खरीद-फरो त करके फिर जबरन उनसे भीख मांगने के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है। फि़ल्म की स्टार कास्ट में चाइल्ड आर्टिस्ट रूडी देवगन, किरन कौर व अरविंद की मुख्य भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap