
चंडीगढ़ दिनभर
बॉलीवुड में कपूर खानदान की एक खास जगह है. मुंबई सहित कई जगहों पर इस खानदान के लोगों की जमीनें हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपूर परिवार की एक जमीन पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान में राज कपूर के दादा की बनवाई एक हवेली है, जिसे कपूर हवेली के नाम से पहचाना जाता है. इस हवेली को गिराने के लिए कुछ दिनों पहले एक याचिका दायर की गई थी, जिसे अब पाकिस्तानी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
पेशावर हाईकोर्ट में जस्टिस इश्ताक इब्राहिम और अब्दुल शकूर की बेंच ने बीते सप्ताह हवेली के मालिकाना हक वाली याचिका को खारिज कर दिया. कपूर हवेली के नाम से प्रसिद्ध राज कपूर के इस घर को साल 2016 में प्रांतीय सराकर ने राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया था. पीटीआई की खबर के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के महाअधिवक्ता ने कोर्ट में जानकारी दी कि प्रांतीय पुरातत्व विभाग ने 2016 में एक अधिसूचना के माध्यम से कपूर हवेली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था. पेशावर स्थित दिलीप कुमार की हवेली के अधिग्रहण की याचिका को भी इससे पहले खारिज कर दिया गया था.