Rakesh Bedi

स्वामी विवेकानंद और महर्षि परमहंस योगानंद के जीवन पर आधारित है

स्वामी विवेकानंद और महर्षि परमहंस योगानंद के जीवन और उपदेशों पर आधारित आध्यात्मिक वेब सीरीज द टू ग्रेट मास्टर को मिले नए सूत्रधार राकेश बेदी होली पर शूटिंग के लिए पहुंचे। यह जानकारी निर्देशक अनुराग शर्मा ने दी।
अनुराग ने बताया कि आध्यात्मिक वेबसीरीज टू ग्रेट मास्टर्स को मिले सूत्रधार ‘राकेश बेदीओ। जूनी फिल्म्स और एप्रोच इंटरटेनमेंट का निर्माण भारत की पहली इंडस्ट्रियल वेब सीरीज टू ग्रेट मास्टर्स की शूटिंग के लिए किया जा रहा है। भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों के लिए ही राकेश बेदी सबसे पुराने मगर प्रभावशाली कलाकार शुमार हैं। 47 साल से टेलीविजन की दुनिया में सुपर एक्टिव राकेश बेदी ही दूरदर्शन के पहले कॉमिक धारावाहिक ‘ये जो है जिंदिगी में अपनी एक्टिंग की अमिट छाप छोड़ी थी।
राकेश बेदी ने कहा कि दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले श्याम बेनेगल के निर्देशन में बने महान धारावाहिक ‘भारत एक खोजे और आध्यात्मिक धारावाहिक’ उपनिषदों में स्टोरी टेलर या सूत्रधार की परंपरा का सूत्रबद्ध किया गया था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्रेट मास्टर्स में भी दोहराया जा रहा है, और स्वामी विवेकानंद व परमहंस योगानंद पर आधारित वेब में सूत्रधार की भूमिका निभा रहा हूं। नवोदित कलाकारों को सलाह देते हुए कहा गया है कि बेहतर यह है कि अपने अंदर के हुनर को पहचान कर खुद को तराशे। यूं नहीं कि किसी को देखकर हम यह ठन ले कि हमें यह बन जाता है। मैंने अपना लक्ष्य कभी बदला नहीं। थिएटर की ओर मेरा चढ़ाई देखकर मेरे लहरें मुझे इस फील्ड में आने वाली पहली सीढ़ी तक पहुंचा देंगी। वहां न केवल मैं सपने को साकार कर सका, बल्कि मुझे ओमपुरी जैसा एक बहुत अच्छा दोस्त भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap