चंडीगढ़ पुलिस ने नशा विरोधी अभियान को तेज किया, त्योहारों के मद्देनजर तीन मामलों का पर्दाफाश

सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन ने आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाइयों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने नशा विरोधी अभियान को तेज किया, त्योहारों के मद्देनजर तीन मामलों का पर्दाफाश

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। सेक्टर 31 पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत तीन अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

चंडीगढ़ दिनभर 
चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने नशा और अन्य अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है, खासकर त्योहारों के चलते। इस क्रम में पुलिस ने एक सर्च अभियान भी चलाया है, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं पुलिस स्टेशन सेक्टर 31 ने आईएनपी राजीव कुमार की देखरेख में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है।
 
1. पहला मामला: 07 अक्टूबर 2024 को, सब-इंस्पेक्टर बल्लू सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर संजीव, पुत्र महेंद्र पाल, निवासी 119/14 गांव फैदां, चंडीगढ़ (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 24 बोतलें (आधा 375 एमएल) मार्का एम्पायर नंबर 1 मोटा संतरा और 50 क्वार्टर (180 एमएल) मार्का संतरा मसालेदार देसी शराब बरामद की गई।
 
2. दूसरा मामला: 08 अक्टूबर 2024 को, हेड कांस्टेबल दौलत राम ने पुलिस पार्टी के साथ मनदीप, पुत्र माला सिंह, निवासी 774 हल्लोमाजरा, चंडीगढ़ (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 100 क्वार्टर (180 एमएल प्रत्येक) जमीला संतरा मसालेदार देसी शराब बरामद हुई।
 
3. तीसरा मामला: उसी दिन, 08 अक्टूबर 2024 को, हेड कांस्टेबल समर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ राहुल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी सेवा राम, निवासी मकान नंबर 712 फोन 1 रामदरबार, चंडीगढ़ के कब्जे से 106 क्वार्टर (180 एमएल प्रत्येक) जानत मस्त संतरा मसालेदार देसी शराब बरामद की गई।
 
 
 
Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मनीष तिवारी का खुफिया एजेंसियों के लिए कानूनी ढांचे का प्रस्ताव मनीष तिवारी का खुफिया एजेंसियों के लिए कानूनी ढांचे का प्रस्ताव
गुरुद्वारा सांझा साहिब का गिराया जाना तय, 25 साल की कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट ने दिया फैसला
रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग
पंजाब सरकार ने जेलों में सुरक्षा के लिए अपनाई ए.आई. तकनीक
पंजाब यूनिवर्सिटी के लैब और तकनीकी स्टाफ का शांतिपूर्ण विरोध जारी
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का फैसला
मनीमाजरा के व्यापारी पार्किंग की समस्या से परेशान
आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट का सख्त रुख
डीएसपी गुरशेर सिंह संधू की खुली पोल, खुद शिकायत डलवाकर करता था खेल, एफआईआर दर्ज
मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भव्य समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद