पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, चार पुलिसकर्मी घायल

गांव भोडीपुरा में चुनावी गिनती के दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, चार पुलिसकर्मी घायल

मंगलवार की रात भोडीपुरा में पंचायत चुनाव की गिनती के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए।

मंगलवार की देर रात करीब 1.30 बजे पंचायत चुनाव की गिनती के दौरान गांव भोडीपुरा में पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिस पर पुलिस ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग की। इसके बाद भीड़ तीतर-बीतर हो गई। बुधवार की सुबह पुलिस ने भीड़ में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस पर हुए पथराव से सीआईए 1 के इंचार्ज नवरीत सिंह समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। इंचार्ज के सिर पर चोट ज्यादा होने के कारण उन्हें पांच टांके लगाए गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि एसएसपी अमनीत कोंडल ने की है।

पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह भोडीपुरा ने आरोप लगाया कि जब पंचायत चुनाव की गिनती स्कूल में हो रही थी, तो पुलिस ने उन्हें और गांव के अन्य लोगों को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद बहसबाजी हुई और पुलिस ने उन पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। सुखदेव ने कहा कि पुलिस यदि मतभेद न करती, तो स्थिति इतनी बिगड़ती नहीं।

वहीं, एसपी सिटी नरिंदर सिंह का कहना था कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भीड़ में शामिल लोगों के खिलाफ थाना दयालपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी अमनीत कोंडल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

गांव चक्क फतेह सिंह वाला में भी पंचायत चुनाव की गिनती के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जबकि पुलिस ने अपने बचाव में टियर गैस का इस्तेमाल किया। बुधवार सुबह वहां भी पुलिस ने भीड़ में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भव्य समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद
मोहाली के बाकरपुर गांव में हवाई फायरिंग से दहशत का माहौल
पीजीआई की हड़ताल समाप्त करने का हाईकोर्ट का आदेश, आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा पर जोर
चंडीगढ़ रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए शुरू की विशेष त्योहार ट्रेनें
चंडीगढ़ में वर्ल्ड वीजा एडवाइजर्स के खिलाफ 40 लाख रुपये की ठगी का मामला
सेक्टर 55 में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज
मौली जागरां में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी फरार
चंडीगढ़ में महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात
सेवामुक्त होने की तारीख से मिले पेंशन का लाभ: हाईकोर्ट
लारेंस बिश्नोई के खिलाफ वसूली का केस साबित नहीं कर पाई मोहाली पुलिस, कोर्ट में पेश की अनट्रेस रिपोर्ट