भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी

16 अक्टूबर को दो और फ्लाइट्स में बम की धमकी से यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी

इंडिगो और अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट्स में बम की धमकी के चलते दो दिन में कुल 9 विमानों को प्रभावित किया गया।

भारतीय एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स में बुधवार, 16 अक्टूबर को बम होने की धमकी मिली। इसके परिणामस्वरूप, इंडिगो की मुंबई-दिल्ली (6E 651) फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा, जबकि अकासा एयरलाइंस की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट (QP 1335) को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। इस तरह, 15 अक्टूबर से अब तक कुल 9 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है।

15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स को धमकी मिली थी, जिसमें एअर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। इंडिगो ने बताया कि सुरक्षा अलर्ट के कारण फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया।

अकासा एयर की फ्लाइट-QP 1335, जो दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ समय बाद ही बम की धमकी मिली। फ्लाइट में 177 यात्री और 7 केबिन क्रू मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद, फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे वापस दिल्ली लाया गया और IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। यहां बम के लिए सर्चिंग की जा रही है।

एक दिन में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल आयोजित किए। जांच में यह पता चला कि सभी धमकियां एक ही व्यक्ति की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी गई थीं, लेकिन बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भव्य समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद
मोहाली के बाकरपुर गांव में हवाई फायरिंग से दहशत का माहौल
पीजीआई की हड़ताल समाप्त करने का हाईकोर्ट का आदेश, आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा पर जोर
चंडीगढ़ रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए शुरू की विशेष त्योहार ट्रेनें
चंडीगढ़ में वर्ल्ड वीजा एडवाइजर्स के खिलाफ 40 लाख रुपये की ठगी का मामला
सेक्टर 55 में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज
मौली जागरां में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी फरार
चंडीगढ़ में महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात
सेवामुक्त होने की तारीख से मिले पेंशन का लाभ: हाईकोर्ट
लारेंस बिश्नोई के खिलाफ वसूली का केस साबित नहीं कर पाई मोहाली पुलिस, कोर्ट में पेश की अनट्रेस रिपोर्ट