रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग

1 नवंबर से लागू होगी नई व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगी अधिक सहूलियत

रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग

भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले बुकिंग की सुविधा शुरू की।

चंडीगढ़ दिनभर 
चंडीगढ़: भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब यात्री अपनी यात्रा के लिए 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे। यह नई व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी और रेल मंत्रालय की ओर से आज जारी एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी गई है।
 
नई नियमावली के अनुसार, अब यात्री यात्रा की तारीख को छोड़कर 60 दिन पहले अपनी सीट बुक करा सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा की योजना बनाना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। हालांकि, कुछ विशेष ट्रेनों जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है, जिससे यात्रियों को दिन के समय यात्रा करने में और भी सहूलियत मिलेगी।
 
इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस बुकिंग की सीमा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों को यह जानकर संतोष होगा कि वे अब भी चार महीने पहले अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं। तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी पूर्ववत रहेंगे, जिसमें यात्री यात्रा की तिथि से एक दिन पहले की बुकिंग कर सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया भी पूर्ववत होगी। रोज सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी और ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है, जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू होती है।
 
महत्वपूर्ण यह है कि यदि कोई यात्री 1 नवंबर से पहले ही टिकट बुक कर चुका है, तो नए नियम उनकी बुकिंग पर लागू नहीं होंगे। रेलवे द्वारा इस कदम को उठाने का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना और बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाना है। इस बदलाव के साथ ही यात्री अब अधिक लचीलेपन के साथ अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे, जो कि रेलवे के प्रति यात्रियों की संतुष्टि में भी इजाफा करेगा।
 
 
Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

बरनाला में कार हादसा: संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराई, दो की मौत बरनाला में कार हादसा: संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
पंजाब में धान की खरीद पर बवाल, किसानों ने सीएम हाउस के घेराव का लिया फैसला
मनीष तिवारी का खुफिया एजेंसियों के लिए कानूनी ढांचे का प्रस्ताव
गुरुद्वारा सांझा साहिब का गिराया जाना तय, 25 साल की कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट ने दिया फैसला
रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग
पंजाब सरकार ने जेलों में सुरक्षा के लिए अपनाई ए.आई. तकनीक
पंजाब यूनिवर्सिटी के लैब और तकनीकी स्टाफ का शांतिपूर्ण विरोध जारी
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का फैसला
मनीमाजरा के व्यापारी पार्किंग की समस्या से परेशान
आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट का सख्त रुख
डीएसपी गुरशेर सिंह संधू की खुली पोल, खुद शिकायत डलवाकर करता था खेल, एफआईआर दर्ज
मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा